अमरावती

शराब के नशे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

अमरावती प्रतिनिधि/दि.17 – जिले के भातकुली तहसील में आने वाले उत्तमसरा गांव में रहने वाले लक्ष्मण आठवले 50 ने शराब के नशे में बुधवार की देर रात में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता आशिष आठवले ने बताया कि बुधवार को वह जन्मदिन मनाने के लिए गोैडगव्हाण गया था. यहां पर उसे गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसके पिता ने फांसी लगा ली है. जब वह घर पहुंचा तो पिता फांसी के फंदे पर लटके नजर आये. बताया जा रहा है कि लक्ष्मणराव आठवले को शराब पीने की आदत थी. और शराब के नशे में ही लक्ष्मण आठवले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बडनेरा पुलिस ने आशिष आठवले की शिकायत पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button