अमरावती

टावर पर वीरुगिरी करने वाले पर आत्महत्या का अपराध दर्ज

धामणगांव तहसीलदार पर कार्रवाई करने की मांग किया था

अमरावती/ दि.1– धामणगांव रेलवे तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर मंगरुल दस्तगीर निवासी अतुल भुजागडे नामक युवक पुलिस अधिक्षक कार्यालय के पीछे बने वायरलेस टावर पर चढ गया और लिखित आश्वासन नहीं देने पर फांसी लगाने की धमकी देने लगा. वीरूगिरी आंदोलन करने वाले अतुल के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने दफा 309 के तहत आत्महत्या करने का अपराध दर्ज किया है.
अतुल नारायणराव भुजागडे (23, मंगरुल दस्तगीर, तहसील धामणगांव रेलवे) इन नामजद किये गए आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर के वक्त अतुल भुजागडे उसकी मांगों को लेकर पुलिस अधिक्षक कार्यालय के पीछे विभाग के वायरलेस टावर पर चढकर धामणगांव के तहसीलदार पर कार्रवाई की जाए व मुझे लिखित पत्र दें अन्यथा मैं रस्सी का फांसी का फंदा पहनकर छलांग लगा दूंगा, ऐसा जोर जोर से चिल्लाकर धमकी देते हुए खुद की जान जाएगी, ऐसा कृत्य किया. इसपर पुलिस ने पहले आंदोलन करने के तहत उसे गिरफ्तार किया था. चेतावनी देकर उसे छोडा गया. इसके उपरांत आरोजी अतुल भुजागडे के खिलाफ आत्महत्या करने की धारा 309 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button