अमरावती

आत्महत्याग्रस्त किसान की पत्नी ने लगाई मदत की गुहार

आसमानी व आर्थिक संकट से की थी किसान महेंद्र ने आत्महत्या

  • सरकार की ओर से अभी तक नहीं मिली मदत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – आसमानी संकटों की लगातार मार झेलने के साथ ही सिर पर बढते कर्ज और बच्चों की पढाई लिखाई के साथ परिवार के गुजरबसर का आर्थिक संकट सह न पाने के कारण अचलपुर तहसील के पथ्रोट स्थित महेंद्र यज्ञदेव लिल्हरे (38) ने 22 दिसंबर 2020 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, लेकिन इस आत्महत्याग्रस्त किसान के परिवार को अभी तक सरकार की ओर से कोई मदत न मिलने से उसकी पत्नी राधा महेंद्र लिल्हरे ने आज जिलाधिकारी को निवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.
शिकायतकर्ता राधा महेंद्र लिल्हरे के अनुसार उनके पति के नाम मौजा मलकापुर में गट नंबर 12/2 में 041 आर खेती है. इस खेती में संतरा फसल है. पिछले दो-तीन वर्षों से संतरा फसल झड रही और ओलावृष्टि के कारण कुछ भी उत्पन्न नहीं हुआ. इस खेती पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पथ्रोट का 1 लाख 2 हजार रुपए का फसल कर्ज निकाला था. राधा लिल्हरे के परिवार में तेजस महेंद्र लिल्हरे (15 वर्ष) व कुलदीप महेंद्र लिल्हरे (13 वर्ष) यह है. सर पर बढते कर्ज का बोझ और बच्चों के पढाई के खर्च के संकट में महेंद्र लिल्हरे ने आत्महत्या की थी. लेकिन अभी तक न्याय न मिलने से महेंद्र की पत्नी ने आज जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई.

Related Articles

Back to top button