अमरावती

बडनेरा में बीमारी से त्रस्त मरीज की आत्महत्या

अमरावती/दि.28 – स्थानीय बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले निंभोरा झोपडपट्टी परिसर के निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति ने बीमारी से त्रस्त होकर रविवार को सुबह के समय कुएं में कुदकर आत्महत्या की. अशोक किसनराव उईके यह मृत व्यक्ति का नाम है. उन्होंने दमे की बीमारी से त्रस्त होकर आत्महत्या की होगी, ऐसा पुलिस ने बताया. मृत अशोक के रिश्तेदारों ने यह बात बडनेरा पुलिस में दर्ज की हुई शिकायत में कही है. फिलहाल बडनेरा पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मोैत के रुप में दर्ज किया है. पीएसआई उमेश मारोडकर मामले की जांच कर रहे है.

Back to top button