अमरावती

नांदगांव पेठ में युवक की आत्महत्या

अमरावती प्रतिनिधि/दि.15 – एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना नांदगांव पेठ स्थित शिक्षक कॉलोनी में प्रकाश में आयी. रोशन मधुकरराव काकड (मुल निवासी एकलारा, तहसील अंजनगांव सुर्जी) यह मृतक का नाम है.
इस मामले में नांदगांव पेठ पुलिस व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार नांदगांव पेठ के शिक्षक कॉलोनी के सेवानिवृत्त शिक्षक पंजाब मनाजी सुंदर के घर रोशन काकड व शुभम भोकरे यह दोनों किराये पर रहते थे. बुधवार दोपहर शुभम भोकरे यह सोया था. उसके साथ रहने वाले रोशन काकड ने कमरे के पंखे को रस्सी की सहायता से फांसी लगाई. शाम पौने 6 बजे के दौरान शुभम भोकरे यह नींद से उठे तब उन्हें यह प्रकार ध्यान में आया. उन्होंने तत्काल घर मालिक व पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button