जरुड में संतरा उत्पादक किसान की आत्महत्या
वरुड /दि.2– लगातार अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण संतरे के भाव कम रहने के कारण उत्पादन खर्च भी न निकलने से हताश हुए जरुड के संतरा उत्पादक किसान विनोद गंगाराम पाटिल (49) ने जहर गटककर खुदकुशी कर ली.
पिछले 6 साल से बैंक और निजी कर्ज लेकर विनोद पाटिल संतरे का उत्पादन लेने के लिए प्रयास कर रहे थे. लेकिन लगातार अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण संतरा उत्पादक किसानों को संतरे के भाव न मिलने से कर्ज बढता जा रहा था. ऐसे में बच्चों की शिक्षण की व्यवस्था और इस वर्ष खेती के लिए पैसा कैसे उपलब्ध करना, घर में कमाने वाला एक और खाने वाले 4 सदस्यों की चिंता में विनोद पाटिल ने 23 दिसंबर को जहर गटक लिया. उसे जिला अस्पताल और डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति रुग्णालय अमरावती में भर्ती किया गया. 8 दिन तक मौत से संघर्ष करने के बाद रविवार 29 दिसंबर को किसान विनोद पाटिल ने दम तोड दिया. स्थानीय हिंदू स्मशान भूमि जरुड में उनकी अंत्येष्टि की गई. उनके पीछे पत्नी और दो बेटों का भरापूरा परिवार है.