अमरावतीमहाराष्ट्र
पुराने धामणगांव के किसान की आत्महत्या
धामणगांव रेलवे/दि. 31 – धामणगांव रेलवे तहसील के जुना धामणगांव के 31 वर्षीय आदिवासी किसान ने निजी कर्ज के कारण अपने घर में शनिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक किसान का नाम प्रवीण किसन उईके है.
जानकारी के मुताबिक प्रवीण उईके का गत वर्ष विवाह हुआ था. खेती के लिए उसने निजी कर्ज लिया था. यह कर्ज लौटाने की चिंता उसे हमेशा रहती थी. इस कारण शनिवार की रात उसने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह बात उजागर होते ही दत्तापुर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया.