अमरावती

जहांगीरपुर में फोटोग्राफर युवक की आत्महत्या

आत्महत्या के कारणों का अस्पष्ट

अमरावती/दि.5 – चांदूररेलवे तहसील में आनेवाले तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के घुईखेड नजदीक के जहांगीरपुर बग्गी में रहनेवाले 24 वर्षीय युवक कुंदन मेश्राम ने बुधवार की दोपहर में अपने घर में छत के लोहे के एंगल को रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही तलेगांव दशासर के फौजदार वी.एस.आगासे, हवालदार रणजित राठोड, कर्मचारी नरेश कोलामी ने घटनास्थल का पंचनामा किया और शव ग्रामीण अस्पताल में लाया. कुंदन मेश्राम फोटोग्राफी का व्यवसाय करता था और वह युवक कांग्रेस का सक्रीय कार्यकर्ता भी था.

Back to top button