अमरावती/दि.14– संभाग के अमरावती और यवतमाल जिले में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली. अमरावती जिले के मोर्शी निवासी किसान प्रवीण अरुण नेटके (48) ने अपने पाला शिवार के खेत में कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. यह घटना 13 फरवरी को उजागर हुई. दूसरी घटना यवतमाल जिले के रालेगांव तहसील में आनेवाले झाडगांव में घटी.
जानकारी के मुताबिक प्रवीण नेटके ने सहकारी बैंक का 4 लाख रुपए का कर्ज लिया था और बुआई करने के बाद बारिश नहीं हुई. इस कारण उसे दोबारा बुआई करनी पडी. लेकिन बुआई के बाद अतिवृष्टि के कारण फसल नष्ट हो जाने से वह निराश हो गया था. लिया हुआ कर्ज कैसे अदा करना इस चिंता में उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या की दूसरी घटना यवतमाल जिले के झाडगांव में सोमवार को घटी. इस गांव के युवा किसान निखिल हिरामन पुडके (24) ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पास 4 एकड खेती हैं और उसने बैंक कर्ज लिया था. इस वर्ष अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण फसल नष्ट हो जाने से वह चिंता में था. पिता न रहने से घर की जिम्मेदारी उस पर थी. इसी चिंता में उसने खुदकुशी कर ली.