जिले में विभिन्न कारणों से बढ रही आत्महत्याएं
समय पर काउंसलिंग से बचाई जा सकती है जान
* मनोचिकित्सक से परामर्श लेना जरूरी
अमरावती/दि.14-मौत का डर हर किसी को लगता है, लेकिन इसके बावजूद, कुछ लोग आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं, मानसिक बीमारी के कारण अवसाद, पारिवारिक तनाव, प्रेम संबंध या बढते कर्ज के कारण आत्महत्याएं बढ रही हैं. आत्महत्या करने वाले को लगता है कि, सारी समस्याएं उनकी मृत्यु के बाद समाप्त हो जाएंगी, लेकिन अस्थायी समस्याओं के लिए जीवन को स्थायी रूप से समाप्त करने का निर्णय लेने का चरम कदम उठाना एक गलत निर्णय है. ऐसे में अगर संबंधित व्यक्ति को समय पर काउंसलिंग दी जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है.
* साल भर में 211 किसानों ने की
जिला प्रशासन ने वर्ष के दौरान जिले में 211 किसानों की आत्महत्या दर्ज की है. साथ ही, कुछ छात्र परीक्षा में असफल होने के कारण तथा कुछ तनाव के कारण, कुछ ने प्रेमभंग के कारण आत्महत्या कर ली और युवतियों ने भी आत्महत्या कर ली. इस पर उपाय जरूरी हो गये हैं.
* मनोविकार विशेषज्ञ से परामर्श जरूरी
मनोविकार विशेषज्ञ से परामर्श लेने पर संबंधित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. आत्महत्या करने वाला व्यक्ति अंतिम उपाय के रूप में अपना जीवन समाप्त करने का निर्णय लेता है. लेकिन अगर समय रहते उसे मनोचिकित्सक की सलाह मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है. इसलिए अगर किसी के मन में आत्महत्या जैसे विचार आएं तो उन्हें सही समय पर मनोचिकित्सक की मदद लेनी चाहिए.
* आत्महत्या के कारण क्या हैं?
प्रेमभंग :
कम उम्र में लडके-लडकियों का प्यार में पड़ना स्वाभाविक है. लेकिन कई लोगों को अपने पार्टनर से कुछ उम्मीदें होती हैं और कभी-कभी एकतरफा प्यार से भी, अगर सामने वाला मना कर देता है तो कुछ लोग अपमानित महसूस करते हैं और अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं.
शिक्षा में असफलता: छात्रों के बीच दिन-ब-दिन शिक्षा में प्रतिस्पर्धा बढती जा रही है. बच्चों पर माता-पिता की अपेक्षाओं का भी बोझ होता है. इसलिए असफलता मिलने पर छात्र आत्महत्या का निर्णय लेकर अपना जीवन समाप्त करने का निर्णय लेकर समाप्त कर लेते हैं.
वित्तीय नुकसान: किसानों में आत्महत्या का मुख्य कारण आर्थिक तनाव है. खेती में असफलता और उससे उपजे कर्ज के बोझ के कारण किसान अंततः आत्महत्या करने का निर्णय लेता है. इसमें युवा किसानों की संख्या बढ़ी है.
* किस महीने में कितनी किसान आत्महत्या?
महीना आत्महत्या
जनवरी 21
फरवरी 25
मार्च 33
अप्रैल 20
मई 19
जून 13
जुलाई 13
अगस्त 19
सितंबर 16
अक्टूबर 12
नवंबर 09
दिसंबर 19
मनोचिकित्सक से परामर्श लें
आत्महत्या का मूल कारण मानसिक तनाव है. हर किसी को अलग-अलग कारणों से तनाव होता है. अगर कोई मौत तथा आत्महत्या जैसी हरकतें कर रहा है तो इसे नजरअंदाज न करते हुए उस व्यक्ति को काउंसलिंग के लिए मनोरोग अस्पताल में लाना या उस व्यक्ति को मनोवैज्ञानिक आधार देना जरूरी है.
-डॉ. अमोल गुल्हाने, मनोरोग विशेषज्ञ