अमरावती

सुकेशनी सुनील देशमुख की सफलता

भारतीय प्रबंधन संस्था में प्रवेश हेतु हुआ चयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – इच्छ शक्ति के साथ उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो तो सफलता अवश्य मिलती है. यह बात सुकेशनी देशमुख के लिए सच साबित हुई. अमरावती विभाग के इतिहास में पहली बार १२ की परीक्षा के पश्चात सीधे भारतीय प्रबंधन संस्था इंदौर में प्रवेश के लिए शहर की छात्रा सुकेशनी देशमुख का चयन किया गया. सुकेशनी ने केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय से १२ वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें उसे ८४ प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. सुकेशनी ने इंजीनियरिंग या मेडिकल क्षेत्र छोडकर व्यवस्थापकीय क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया था. जिसमें अब उसके प्रवेश का रास्ता साफ हो गया.
आईआईएम इंदौर में र्इंटेग्रेट प्रोग्राम इन मेनेजमेंट का यह अभ्यासक्रम पांच वर्ष का है. यह अभ्यासक्रम एमबीए के समकक्ष है. यह अभ्यासक्रम इंदौर व रोहतक की संस्थाओं में है. जिसमें १२ वीं की परीक्षा के पश्चात सीधा प्रवेश लिया जाता है. इसके लिए प्रत्येक संस्थाओं की स्वतंत्र परीक्षा उत्तीर्ण करनी पडती है. कोर्स के पश्चात १८ से २० लाख रुपए का पैकेज मिलता है. सुकेशनी का इसमें चयन हुआ. सुकेशनी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और करियर लॉन्चर के मार्गदर्शक स्वप्रील गावंडे व अंकुश रोंघे को दिया.

Related Articles

Back to top button