अमरावती

केएल कॉलेज का सुखमनी बाबरेकर आर्चरी में भारतीय टीम का करेगा नेतृत्व

पूर्वशा शेंडे भी स्टैंडबाई के रुप में चयनीत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – स्थानीय केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के छात्र सुखमनी बाबरेकर आर्चरी में वर्ल्ड युनिर्वसिटी गेम में भारतीय आर्चरी टीम का नेतृत्व करेगा. वहीं इस स्पर्धा में कंपाउंड प्रकार में पूर्वशा शेंडे स्टैंडबाई के रुप में चयनित हुई है.
यहां बता दें कि महाविद्यालय के छात्र सुखमनी ने ऑल इंडिया विश्विवद्यालयीन आर्चरी स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त्ा कर केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय और संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ का नाम रोशन किया है. अब चीन के चेंगडू में होने वाली विश्वस्तरीय आर्चरी खेल स्पर्धा में वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा. सुखमनी तथा पूर्वशा की सफलता पर संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ.मुरलीधर चांदेकर, प्र.कुलगुरु डॉ.राजेश जयपुरकर, कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख, श्री गणेदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी, समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्य, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विजय कुमार भांगडिया, शारीरिक शिक्षण एसजीबीएयू के संचालक डॉ.अविनाश असनार, डॉ.सतीश मोदाणी, एचओडी, क्रीडा विभाग तथा क्रीडा विभाग के डॉ.गजेंद्र रघुवंशी, डॉ.संजय गजभिये, एनएएसी समन्वयक डॉ.महेंद्र छांगानी तथा क्रीडा समिति सदस्य डॉ.संतोष राठोड, डॉ.माया वाटाणे, डॉ.सोनल चांडक, डॉ.गायत्री तिवारी, डॉ.सुनील मावसकर और केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया.

Back to top button