मुंबई/दि.28- उच्चतम न्यायालय इसी सप्ताह सत्ता संघर्ष के बारे में अपना निर्णय दे सकता है. इस बीच उद्धव ठाकरे ने बडा बयान दिया है. ठाकरे ने कहा कि, न्यायालय से उन्हें बडी आशा हैं. कोर्ट का निर्णय केवल शिवसेना नहीं तो देश का भाग्य तय करेगा. ठाकरे गत रात मराठी भाषा दिवस उपलक्ष्य आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उनके साथ शिवसेना नेता अनिल देसाई भी उपस्थित थे. ठाकरे ने शिंदे का नाम लिए बगैर उन्हें टार्गेट किया. ठाकरे ने कहा कि आज तुमने नाम चुराया है, धनुष्यबाण चुराया है. फिर भी हिम्मत हो तो धनुष्यबाण लेकर मैदान में आ जाए. हम मशाल लेकर मैदान में आते हैं.
* देसाई का चिन्ह पर सुझाव
ठाकरे ने बताया कि, गट नेता देसाई ने एक निशानी बतलाई हैं. जिसमें धनुष्यबाण पर मशाल लगाई गई है. यह चिन्ह बाण को पलीता लगा देगा. अन्याय को जलाना है तो पलीता लगाना ही पडता है. आक्रमक विचार शिवसेना की सदैव पहचान रहे है.