अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राजापेठ बसस्थानक मे बनाया जाए सुलभ शौचालय

युवा स्वाभिमान के सचिन भेंडे ने उठाई मांग

अमरावती/दि.26 – शहर के बिचोबिच भिडभाडवाले स्थान पर स्थित राजापेठ बसस्थानक पर अब बसों की आवाजाही अच्छी-खासी बढ गई है. जिसके चलते इस बसस्थानक पर पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में भी अच्छा-खासा इजाफा हुआ है. जिसे ध्यान में रखते हुए यात्रियों विशेषकर महिला यात्रियों की सुविधा के लिहाज से राजापेठ बसस्थानक में सुलभ शौचालय व स्वच्छतागृह का निर्माण करना बेहद जरुरी हो चला है, इस आशय की मांग का ज्ञापन युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्याध्यक्ष सचिन भेंडे के नेतृत्व में रापनि के विभाग नियंत्रक को सौंपा गया है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, राजापेठ बसस्थानक में सुलभ शौचालय का अभाव रहने के चलते लोगों द्वारा खुले में प्राकृतिक विधि की जाती है. जिससे पूरे परिसर में गंदगी व्याप्त हो जाती है और ऐसे में स्वच्छता व स्वास्थ के लिहाज से बिकट स्थिति पैदा हो सकती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए राजापेठ बसस्थानक में जल्द से जल्द शौचालय व स्वच्छता गृह की निर्मिती की जानी चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के श्याम कथे पाटिल, मंगेश खाकरे, गौरव चांदुरकर, बिट्टू शर्मा, नीलेश गुप्ता व सुमीत ठाकुर आदि सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button