
अमरावती/दि – शहर की विधायक सुलभाताई खोडके और राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने आज दोपहर सुपरस्पेशालिटी अस्पताल परिसर का सघन दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और उपकरणों एवं स्टॉफ के बारे में जानकारी ली. सीएस डॉ. दिलीप सौंदले और अधीक्षक डॉ. नरोटे से चर्चा की.