जिला महिला बैंक की अध्यक्ष बनी सुलभा खोडके
विगत 26 वर्षों से बैंक पर वर्चस्व कायम
* उपाध्यक्ष पद पर रेश्मा सावरकर का चयन
अमरावती/दि.22 – समूचे राज्य का ध्यान जिस जिला महिला बैंक पर टीका था. उस सहकार क्षेत्र के महत्वपूर्ण अमरावती जिला महिला सहकारी बैंक पर सहकार नेत्री विधायक सुलभा खोडके के गुट ने अपना अविरोध वर्चस्व सिद्ध किया है. आज जिला महिला बैंक के नवनिर्वाचित संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक बैंक के जवाहर गेट स्थित मुख्यालय में ली गई. बैठक में बैंक के अध्यक्ष पद पर विधायक सुलभा खोडके का अविरोध चयन किया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर रेश्मा प्रमोद सावरकर का चयन किया गया. जिला महिला बैंक पर सुलभा खोडके गुट का विगत 26 वर्षों से वर्चस्व कायम है. चुनाव निर्णय अधिकारी राजेश भुयार, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी अविनाश महल्ले ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का अभिनंदन किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश भामोदकर सहित सभी नवनिर्वाचित संचालक मंडल सदस्य बैठक में उपस्थित थे. अमरावती जिला महिला सहकारी बैंक के वर्ष 2022-27 इस पंचवार्षिक कार्यकारिणी मंडल के चुनाव में खोडके गुट के सभी 21 संचालक अविरोध विजयी हुए. नवनिर्वाचित संचालक मंडल की कार्यकारिणी में अमरावती मनपा कार्यक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुलभा खोडके, अंजली चौधरी, संजीवनी देशमुख, निता मिश्रा, नांदगांव खंडेश्वर निर्वाचन क्षेत्र से निता उगले, चिखलदरा तहसील निर्वाचन क्षेत्र से उषा उपाध्याय, दर्यापुर तहसील निर्वाचन क्षेत्र से ज्योत्स्ना कोरपे, मोर्शी तहसील निर्वाचन क्षेत्र से मंगला कोहले, भातकुली तहसील के निर्वाचन क्षेत्र से पुष्पा गावंडे, धामणगांव रेल्वे तहसील निर्वाचन क्षेत्र से हर्षा जगताप, अंजनगांव सुर्जी तहसील निर्वाचन क्षेत्र से माधुरी ठाकरे, चांदूर रेल्वे तहसील निर्वाचन क्षेत्र से दर्शना देशमुख, वरुड तहसील निर्वाचन क्षेत्र से सुधा पाटील, अचलपुर तहसील निर्वाचन क्षेत्र से सोनाली पाटील, धारणी तहसील निर्वाचन क्षेत्र से प्रीति पाल, चांदूर बाजार तहसील निर्वाचन क्षेत्र से दिपाली भेटालू, अमरावती तहसील कार्यक्षेत्र से अंजना शिंदे, तिवसा से रेश्मा सावरकर, विशेष मागास प्रवर्ग निर्वाचन क्षेत्र से ज्योति धोपटे, अनुसूचित जाति-जमाति निर्वाचन क्षेत्र से मंदाकीनी बागडे, अन्य मागास वर्गीय निर्वाचन क्षेत्र से सुचिता काले का समावेश है.
* 1996 से लगातार अध्यक्ष पद पर विराजीत है सुलभा खोडके
जिला महिला बैंक में विगत 26 वर्षों से सुलभा खोडके का वर्चस्व है. विगत 1996 से विधायक सुलभा खोडके बैंक के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी यशस्वी रुप से संभाल रही है. उनके नेतृत्व में जिला महिला बैंक ने निरंतर प्रगती की है. महिलाओं के आर्थिक विकास को केंद्र में रखकर सहकार नेत्री तथा विधायक सुलभा खोडके ने गतिमान प्रशासन व पारदर्शक कामकाज से जिला महिला बैंक को सहकार क्षेत्र में अग्रणी बनाया है. आगे भी बैंक की प्रगती पर जोर रहने का प्रतिपादन नवनिर्वाचित अध्यक्षा सुलभा खोडके ने किया.