अमरावती/दि.10 – शपथविधि और विधानमंडल का विशेष सत्र अटेंड कर विधायक सुलभा खोडके अमरावती आ गई है. वे 11 से 15 दिसंबर दौरान सुबह 9 से 11 बजे दौरान अपने निवास खोडके प्लॉट गाडगे नगर में आम लोगों से भेंट के लिए नियमित रुप से उपलब्ध रहने की जानकारी दी गई. 16 दिसंबर से वे नागपुर सत्र के लिए जाएगा.
खोडके की तरफ से बताया गया कि, उपरोक्त अवधि दौरान अमरावती के लागे उनसे अपनी शिकायत, समस्या को लेकर भेंट कर सकते हैं. लोगों की समस्या के निराकरण का वे प्रयत्न करेगी. उसी प्रकार कोई डिमांड रहने पर उसका शासन प्रशासन के पास फालोअप लेगी.