सवाल पूछने को लेकर जिले के विधायकों में सुलभा खोडके अव्वल नंबर पर
5 वर्ष दौरान पूछे सर्वाधिक 341 सवाल, दोनों सरकारों के समय रही बराबर सक्रिय
* विधायक यशोमति ठाकुर दूसरे व पूर्व विधायक बलवंत वानखडे तीसरे स्थान पर
* प्रहार के दोनों विधायकों बच्चू कडू व पटेल ने पूछे सबसे कम सवाल
अमरावती /दि.22- वर्ष 2019 से 2024 के दौरान 14 वीं विधानसभा में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके ने विभिन्न मुद्दों को लेकर 341 सवाल उपस्थित किये. जिसके चलते वे अमरावती जिले के आठों विधायकों की तुलना में सवाल पूछने को लेकर अव्वल स्थान पर रही. वहीं 339 प्रश्न उपस्थित करते हुए तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर दूसरे स्थान पर तथा 274 प्रश्न पूछते हुए तत्कालीन कांग्रेस विधायक बलवंत वानखडे तीसरे स्थान पर रहे. वहीं विशेष उल्लेखनीय रह रहा कि, सदन से बाहर विभिन्न मुद्दों को लेकर मुखर रहने वाले तथा बात-बात में सरकार को जमकर घेरने वाले प्रहार पार्टी के मुखिया व अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू ने इन पांच वर्षों के दौरान विधानसभा में केवल 13 प्रश्न ही उपस्थित किये और वे सवाल पूछने के मामले में जिले के अन्य विधायकों के तुलना में सबसे अंतिम स्थान पर है. साथ ही साथ विधायक बच्चू कडू के सहयोगी व मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से प्रहार पार्टी के विधायक राजकुमार पटेल ने भी 5 वर्ष के दौरान महज 14 सवाल ही पूछे है. इसके अलावा इन पांच वर्षों के दौरान बडनेरा के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने 121, मोर्शी के निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार ने 49 व धामणगांव रेल्वे के भाजपा विधायक प्रताप अडसड ने 21 सवाल उपस्थित किये.
* राज्य की 27 महिला विधायकों में भी विधायक खोडके प्रश्न पूछने को लेकर सबसे आगे
विशेष उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र की 14 वीं विधानसभा में कुल 27 महिला विधायकों का समावेश रहा और इन 27 विधायक महिलाओं में भी अमरावती की विधायक सुलभा खोडके सवाल पूछने के मामले में सबसे आगे रही. जिन्होंने अपने कार्यकाल दौरान कुल 341 सवाल विधानसभा में उपस्थित किये. वहीं इस विधानसभा में 92 विधायक ऐसे थे, जो पहली बार विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा में पहुंचे थे. जिनमें से चंद्रपुर जिले की वरोरा की विधायक प्रतिभा धानोरकर ने सर्वाधिक 316 प्रश्न उपस्थित किये थे और वे सवाल पूछने को लेकर नया विधायकों में सबसे आगे रही.