* ईद मिलन समारोह यह एक लोकोत्सव- विधायक सुलभा खोडके
अमरावती/दि.3– मंगलवार को मुस्लिम धर्मियों का सबसे बडा त्यौहार रमजान ईद धूमधाम से मनाया गया. 2 वर्ष के कोरोना काल के पश्चात इस वर्ष पहली बार ही रमजान ईद धूमधाम से मनायी गई. इस पर्व पर विधायक सुलभा खोडके ने रमजान ईद मिलन कार्यक्रम में शिरकत कर सभी को ईद की शुभकामनाएं दी. स्थानीय पठाण चौक में पुलिस आयुक्तालय अमरावती व राष्ट्रीय एकता मंच द्बारा आयोजित ईद मिलन समारोह में सुलभाताई खोडके ने मुस्लिम धर्मियों को पुष्प भेंट कर रमजान ईद की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त एम.एम. मकानदार, विक्रम साली, राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डीकर, सुरेश रतावा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
रमजान ईद का यह पर्व सामाजिक बंधूता, राष्ट्रीय एकात्मता व सहिष्णुता का पर्व है. जिवन के दुख व निराशा को दूर कर नये जोश के साथ नये जिवन की शुरुआत कर सभी को साथ में लेकर प्रगती साध्य करने की उर्जा इस पर्व से मिलती है. शहर में सभी को इस उत्सव का महत्व पता है. सर्व धर्मिय लोग इसमें शामिल होते है, जिससे इस पर्व को लोकोत्सव का रुप मिलता है. ऐसा प्रतिपादन कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके ने किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सभी को ईद की शुभकामनाएं दी.
सुलभाताई खोडके ने मौलापुरा भोलेबाबा दरगाह परिसर में आयोजित ईद उत्सव कार्यक्रम में भी उपस्थिति दर्शाकर सभी को ईद की मुबारक बात दी. इस समय मुस्लिम समाज के मान्यवरों ने खोडके दम्पत्ति का स्वागत किया. कार्यक्रम में सभी उपस्थितों को ईद पर्व पर विशेष उपहार दिये गये. कार्यक्रम में गाजी जहरोश, सैय्यद साबिर, हबिब खान, फहीम मॅकेनिक, नाजीम सर, नदीमुल्ला सर, हाजी रफिक, अशपाक भाई इंडियन टाईल्स, आतिफ सर, नसीम पहेलवान, गुड्डू मास्टर, हाजी नईम साहब, हाजी रोशन साहब, अब्दुल वाहिद, रफात खान, असद खान, सय्यद जहीर, अबरार साबीर, मोहम्मद आशिक, मोहम्मद अयास, मोहम्मद काशिफ शेख, शेख शकील, अबरार अहमद, अफसर बेग, आहद अली, अक्रम भाई, वाहिद भाई, फारुखभाई मंडपवाले, मोहम्मद शारिक, अतिक नवाब, निसार मन्सुरी, सादिक कुरेशी, योगेश सवई, अशोक हजारे, यश खोडके, सुयोग तायडे, किशोर भुयार, निलेश शर्मा, संजय मळणकर, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, प्रशांत धर्माळे, आनंद मिश्रा, प्रशांत महल्ले, शुभम परोते, समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.