सुलभाताई ने कहा- वैकुंठ एकादशी का बड़ा महत्व
बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अमरावती/दि.3- शहर की विधायक सुलभाताई खोडके ने कहा कि वैकुंठ एकादशी का रामानुज संप्रदाय में आध्यात्मिक दृष्टि से बड़ा महत्व है. वे सोमवार शाम जयस्तंभ चौक के पास स्थित व्यंकटेश बालाजी मंदिर में दर्शनार्थ पहुंची थी. सोमवार को ही वैकुंठ एकादशी होने से वहां भाविकों की भारी भीड़ थी. इसी दिन मंदिर का वैकुंठ द्वार खोला जाता है. भाविकों की इस द्वार से निकलने की मनीषा होती है. सुलभाताई ने भी भगवान श्री व्यंकटेश के सम्मुख नतमस्तक होकर आरती एवं प्रसाद का लाभ लिया. इस समय सुलभाताई के साथ यश खोडके, जगदीश अग्रवाल, एड. आर.बी. अटल, राजेश हेडा, डॉ. गोविंद लाहोटी, पं. देवदत्त शर्मा, एड. विजय लढ्ढा, गोविंद दायमा, नारायण अग्रवाल, रमण दायम, जगदीश राज छाबड़ा, जवाहर व्यास, उमा व्यास, चेतन चौधरी, अनिल येल्लुरवार, रामेश्वर शेजे, गणेश अग्रवाल, कमलेश भाई, आशीष व्यास, अनुपम गुप्ता, संदीप तायवाडे, तिजोरीवाला, मनोज डागा, पुरुषोत्तम गोयनका, श्रीकांत वाघ, हितेशभाई काकडा, श्रीकिसन भट्टड आदि सहित भाविक भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी भाविकों को प्रसाद वितरण किया गया. इस वर्ष भाविकों का रेला उमड़ा था. लंबी-लंबी कतारें सोमवार शाम पुरुष और महिला भाविकों की लगी थी.