अमरावती

विधायक सुलभा खोडके ने की आयुक्त आष्टीकर से भेंट

अमरावती/दि.10– मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकने के साथ ही उन पर हमला किये जाने की घटना का सभी स्तर पर निषेध किया जा रहा है. साथ ही इस घटना की वजह से अधिकारियों व कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है. ऐसे में स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. साथ ही खुद को इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के पक्ष में बताया. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके तथा यश खोडके सहित आष्टीकर परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक खोडके ने आष्टीकर परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाते हुए उनसे बिल्कुल भी नहीं घबराने और हौसले से काम लेने की बात कही. साथ ही इस घटना की निंदा की.

Back to top button