धुमधडाके के साथ रिलीज हुई ‘सुल्तान शंभु सुभेदार’
फर्स्ट डे-फर्स्ट शो को मिला शानदार प्रतिसाद
* फिल्म की यूनिट का प्रभात टॉकीज में हुआ ढोल-ताशे के साथ स्वागत
अमरावती/दि.13- स्थानीय यश एसोसिएटस् एन्ड मुवीज द्वारा निर्मित मराठी फिल्म ‘सुल्तान शंभु सुभेदार’ का आज अखिल महाराष्ट्र स्तर पर प्रदर्शन किया गया. और पहले ही दिन इस फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छा-खासा प्रतिसाद मिला और इस फिल्म का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो हाउसफुल रहा.
उल्लेखनीय है कि, यश एसोसिएटस् एन्ड मुवीज के संचालक कैलाश गिरोलकर द्वारा निर्मित इस फिल्म की पूरी शूटींग अमरावती में ही हुई है और स्थानीय बाल कलाकार यश गिरोलकर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. साथ ही इस फिल्म की कहानी स्थानीय जेष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत भेलांडे द्वारा लिखी गई है. ऐसे में इस फिल्म को लेकर स्थानीय स्तर पर काफी उत्सूकता भी देखी जा रही थी और आज इस फिल्म की रिलीज पर फिल्म की पूरी यूनिट प्रभात टॉकीज में मौजूद थी. जहां पर आज यह फिल्म रिलीज हुई है. इस समय फिल्म की यूनिट के साथ-साथ पहले दिन का पहला शो देखने हेतु पहुंचे सभी दर्शकों का प्रभात टॉकीज में ढोल-ताशे के साथ स्वागत किया गया. वहीं फिल्म के मुख्य कलाकार यश गिरोलकर की टॉकीज के प्रवेश द्वार पर कुमकुम तिलक लगाते हुए आरती उतारकर शानदार अगवानी की गई.
आज अपरान्ह 12 बजे प्रभात टॉकीज में ‘सुल्तान शंभु सुभेदार’ का पहला शो शुरू होने से पहले एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. जिसमें स्थानीय विधायक सुलभा खोडके, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व लेडी गर्वनर प्रा. कमलताई गवई, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक व राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व सचिव रामेश्वर गग्गड, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की ब्र. कु. सीतादीदी व ब्र. कु. इंदिरादीदी, वरिष्ठ समाजसेवी लप्पीसेठ जाजोदिया व गोविंद कासट, ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. अतुल यादगीरे, डॉ. रोहिणी यादगीरे व डॉ. बेले, उद्योजक व समाजसेवी नितीन कदम, पुरूषोत्तम हरवानी, मनीष पनपालिया व सुदर्शन गांग, गोविंद ग्रुप के सुभाष तलडा व सूरज तलडा, मालू इन्फ्रा के वरूण मालू व प्रज्वल मालू आदि गणमान्य बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. जिन्होेंने फिल्म के निर्माता कैलाश गिरोलकर, सहनिर्माता छाया गिरोलकर, मुख्य कलाकार यश गिरोलकर, कथाकार एड. प्रशांत भेलांडे सहित फिल्म की यूनिट से जुडे सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हेें इस फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही सभी ने साथ मिलकर इस फिल्म का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो में आनंद भी लिया.
उल्लेखनीय है कि, विशुध्द रूप से मेड इन अमरावती रहनेवाली यह फिल्म आज अमरावती की प्रभात टॉकीज के साथ ही ई-ऑरबीट में भी रिलीज हुई है. जिसके तहत प्रभात टॉकीज में रोजाना सुबह से लेकर शाम तक तीन शो चलेंगे. वहीं ई-ऑरबीट में रोजाना शाम में एक शो चलेगा. इसके अलावा यह फिल्म विदर्भ क्षेत्र सहित समूचे महाराष्ट्र के विभिन्न सेंटरों पर भी रिलीज हुई है और सभी स्थानों पर पहले ही दिन इस फिल्म को शानदार प्रतिसाद मिला. जिससे फिल्म के निर्माता व फिल्म की पूरी यूनिट बेहद उत्साहित है.