6 को हैदरपुरा में सुलताने हिंद कार्यक्रम
4 से 7 जनवरी तक मनाया जाएगा जश्ने गरीब नवाज कार्यक्रम
* विभिन्न कार्यक्रमों का केजीएन गु्रप का आयोजन
अमरावती/दि. 26– स्थानीय केजीएन गु्रप व्दारा आगामी 4 से 7 जनवरी के बीच जश्ने गरीब नवाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान विभिन्न शिविरों सहित फल वितरण,विधवा महिलाओं को अनाज वितरण सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वही 6 जनवरी को शाम 7 बजे से सुलताने हिंद कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया है.
आयोजन के चलते 4 जनवरी शनिवार की सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कुरआन ख्वानी, इसी दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक महिलाओं का इज्तेमा रात 8 बजे से 10 बजे तक नात ख्वानी. दुसरे दिन 5 जनवरी रविवार को सुबह 10 से 12 बजे के बीच विभिन्न अस्पतालों में फल वितरण, दोपहर 12 से 4 बजे तक मतदाता कार्ड शिविर, शाम 6 बजे आम लंगर. 6 जनवरी सोमवार सुबह 10 से 12 बजे के बीच विधवा महिलाओं को अनाज वितरण, 10 से 5 बजे तक स्वास्थ शिविर तथा शाम मगरीब नमाज बाद 7 बजे से सुलताने हिंद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता दारुल उलुम फैजाने ताजुश्शर्रिया के बानी मौलाना मुफ्ती गुलाम समदानी करेंगे. मुख्य वक्ता के रुप में दारुल उलुम गरीब नवाज यवतमाल के बानी मौलाना मुफ्ती हफीजुल्ला खान कादरी उपस्थित रहेंगे. साथ ही कार्यक्रम में शहर व विदर्भ के कई बडे उलेमा ख्वाजा गरीब नवाज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मार्गदर्शन करेंगे.7 जनवरी मंगलवार को पुलिस प्रशासन, डॉक्टर्स, समाज सेवक, सरकारी अधिकारी, वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार कार्यक्रम हैदरपुरा स्थित केजीएन गु्रप के कार्यालय समीप रखा गया है. सभी कार्यक्रम में उपस्थिती का आवाहन केजीएन गु्रप हैदरपुरा की ओर से किया गया. यह जानकारी गु्रप के अब्दुल मतीन ने दी.