अमरावती

सुलतानपुरा में लोहे के कत्ते से हमला

परतवाडा प्रतिनिधि/दि. २ – सरमसपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के सुलतानपुरा अचलपुर परिसर में मंदिर की चाबी को लेकर हुए विवाद में आरोपी दिलीप मोरे ने शिकायतकर्ता राजेश मिश्रा पर लोहे के कत्ते से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी दिलीप की तलाश शुरु की है. राजेश सरोज मिश्रा (३५, सुलतानपुरा, अचलपुर) ने सरमसपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि आरोपी दिलीप मोरे शराब पिकर राजेश के घर के सामने आया. वहां बडबड करने लगा. उसपर राजेश ने उससे कहा कि क्यों बडबड कर रहा है तब आरोपी दिलीप ने कहा कि मंदिर की चाबी रत्ना कोतवाल के पास देखी है, इसपर शिकायतकर्ता राजेश ने कहा कि चाबी किसी के भी पास हो तेरे को ्नया लेना देना. तुने शराब पी रखी है, घर निकल जा, ऐसा कहते ही आरोपी ने राजेश के कान के पास लोहे के कत्ते से हमला बोल दिया, इसके कारण राजेश मिश्रा घायल हो गया. इस शिकायत में पुलिस ने आरोपी दिलीप मोरे के खिलाफ दफा ३२४ के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.

Back to top button