10 स्वास्थ्य केंद्रों में ‘सुमन संस्था’
जच्चा-बच्चा को सभी स्वास्थ्य सुविधा नि:शुल्क
अमरावती/ दि. 7 – सुमन कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश की 600 संस्थाओं को सुमन संस्था के रूप में चुना गया है. जिसमें जिले के 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का समावेश है. यहां नवजात और प्रसूता को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं नि:शुल्क मिलेगी. इसके अलावा कुछ अन्य उपकेंद्रों को भी इससे जोडा गया है. सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम में गर्भवती माता, 6 माह तक स्तनदा माता और नवजातों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. कार्यक्रम अंतर्गत माता व बच्चां को सभी स्वास्थ्य सुविधा मुफ्त देना बंधनकारक किया गया है.
* जिले के स्वास्थ्य केंद्र
चिखलदरा तहसील अंतर्गत हतरू, सलोना, धारणी के बैरागढ, धूलघाट रेलवे, तिवसा के मार्डी,अचलपुर के धामणगांव गढी, धामणगांव रेलवे तलेगांव दशासर, मोर्शी के नेर पिंगलाई, मनपा क्षेत्र के बडनेरा के स्वास्थ्य केंद्र का समावेश है. इसके अलावा सावलीखेडा, चिपोली, चटवाबोड, नांदुरी, टेंबली, लाकटू, बारातांडा, अंबापाटी, खिडकी, दाबीदा, चाकर्दा, रेट्या उपकेंद्र को जोडा गया है. इन स्वास्थ्य केंद्रों पर जच्चा- बच्चा की संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.