अमरावती

सुमित सावलानी सीए परीक्षा में उत्तीर्ण

गटनेता चेतन पवार ने किया सत्कार

अमरावती/दि.16– स्थानीय अंबिका नगर निवासी व आयसीएआय ऑल इंडिया का छात्र सुमित निरंजन सावलानी ने सीए की परीक्षा में नेत्रदीपक सफलता हासिल की है. इस निमित्त गटनेता चेतन पवार के हाथों सुमित का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ, प्रमाणपत्र व ट्राफी देकर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर सुनील कोंगरे, गजानन मुदगल, निरंजन सावलानी, कांता सावलानी, तिरथराम बजाज, अजय कटारिया, हरदासराम सावलानी सहित परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button