अमरावती

ग्रीष्मकालीन 2022 परीक्षा की समयसारिणी घोषित

अमरावती-/दि.30 संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से ली जाने वाली ग्रीष्मकालीन 2022 पके लिए व बाढ़ की स्थिति के कारण परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए न पहुंच सकने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की शेष विषयों की समय सारिणी घोषित की गई है.
जिसके अनुसार 5 सितंबर की सुबह 9 से 12.45 बजे एम. ए. सेमिस्टर-4 मराठी परीक्षा अंतर्गत पेपर-3 भाषांतरीत मराठी साहित्य, 8 सितंबर की दोपहर 2 से 5.45 बजे तक बी.एस.सी. पार्ट-1, सेमिस्टर-2 परीक्षा का गणित पेपर-3, 7 सितंबर की सुबह 9 से 12.45 बजे तक बी.एस.सी. पार्ट-1,सेमिस्टर-4 परीक्षा के मायक्रो बॉयलॉजी, 3 सितंबर को सुबह 9 से 12.45 बजे बीसीए सेमिस्टर-2 परीक्षा का कम्युनिकेशन स्कील्स व 3 सितंबर की सुबह 9 से 12.45 बजे तक एमएससी सेमिस्टर- मॅथेमेटिक्स परीक्षा के रिमॅनियन जॉमेट्री इस विषय की परीक्षा होगी. यह समयसारिणी विद्यापीठ की ओर से घोषित की गई है. संबंधित विद्यार्थियों से इस ओर ध्यान देने का आवाहन मूल्यमापन मंडल की संचालक मोनाली तोटे पाटील ने किया है.

Related Articles

Back to top button