अमरावती/दि.19– बडनेरा स्टेशन पर रेल यात्रियों हेतु अब जाकर किफायती दर की जल मशीन संचालित हुई है. जिसमें तीन रुपए में एक लीटर पेय जल उपलब्ध है. पांच लीटर तक जार इस मशीन से भरा जा सकता है. इसके लिए अत्यल्प शुल्क है. मध्य रेल्वे की तरफ से बताया कि मशीन के लिए कंपनी के साथ पांच साल का अनुबंध हुआ है. लेकिन मशीन संचालक को रेल्वे द्वारा निर्धारित दर पर ही पानी यात्रियों को देना होगा. दूसरी तरफ पूरा ग्रीष्मकाल लगभग बीत जाने के बाद बडनेरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर शुरु हुई मशीन को देखकर कुछ यात्रियों ने प्रश्न भी उठाए. बहरहाल पहले दिन कई लोगों ने वेंडर मशीन से पैसे भुगतान कर शुद्ध पेयजल लिया.
बडनेरा और पास के स्टेशन का जिम्मा आर.के. असो. को दिया गया है. शुद्ध और ठंडा पानी 24 घंटे स्टेशन पर उपलब्ध रहने की जानकारी वेंडिंग मशीन संचालक ने दी.
इस प्रकार है रेट
मात्रा रिफिल कंटेनर के साथ
300 मिली गिलास 2 रु. 3 रु.
500 मिली बोतल 3 रु. 5 रु.
1 लीटर बोतल 5 रु. 8 रु.
2 लीटर बोतल 8 रु. 12 रु.
5 लीटर बोतल 20 रु. 25 रु.