अमरावतीमहाराष्ट्र

कस्तुरबा इंग्लिश स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर

अमरावती/दि.7-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित कस्तुरबा इंग्लिश स्कूल में 21 अप्रैल से 30 अप्रैल इस दौरान ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए व उनके कला व गुणों को बढावा देने विविध उपक्रम आयोजित किए गये थे. जिसमें कराटे, योगा, अ‍ॅरोबिक्स, मेडीटेशन, वैदिक गणित, बिना अग्नि, पाककला और क्रॉफ्ट, स्पोर्ट, ट्रेकिंग, हार्स राइडिंग, पॉट मेकिंग सहित विविध उपक्रमों का समावेश था.
शिविर का उद्घाटन उप शिक्षाधिकारी बुध्द भूषण सोनोने, पूर्व शिक्षण विस्तार अधिकारी दिलीप तानोलकर की उपस्थिति में किया गया. विद्यार्थियों को पोषक आहार का वितरण किया गया. शिविर के दौरान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के बीच पाक कला स्पर्धा ली गई. स्पर्धा में भारत के विविध विषय पर आधारित वेशभूषा धारण कर खाद्य पदार्थ तैयार किए गये. पुरस्कार वितरण से शिविर का समापन किया गया.

Back to top button