ग्रीष्म संस्कार शिविर का उत्साह से समापन

मोर्शी/दि.5-छात्रों के सुप्त कलागुणों को प्रोत्साहन मिलें तथा उनका सर्वांगीण विकास होने के उद्देश्य से श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचलित स्व. अण्णासाहेब कानफाडे स्मृती विद्यालय, मोर्शी में छंद व संस्कार शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका हाल ही में समापन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका गणगणे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध मूर्तिकार विजय ढोले उपस्थित थे. शिविर में मयूर तलस ने योग का प्रशिक्षण दिया तथा प्रशिक्षक दातीर ने चित्रकला व हस्तकला, दीपक पाटील ने सुंदर रंगोली व मेहंदी का प्रात्यक्षिक व मिलींद बिजवे ने कराटे का प्रशिक्षण और मिलिंद बिजवे ने कराटे का प्रशिक्षण दिया. और विजय ढोले ने मिट्टी से हाथी, चिडिया, शिवलिंग, गणेश मूर्ति बनाने की कला सीखायी. तथा एस. ए. टिक्कस ने व्यक्तित्व विकास संबंधी मार्गदर्शन किया. दस दिवसीय शिविर में छात्रों ने मनोरंजन के साथ-साथ विविध कला का प्रशिक्षण लिया. इस दौरान मूर्तिकार विजय ढोले ने स्कूल को मिट्टी से बनायी छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति भेंट स्वरूप दी. इस अवसर पर प्रमखु अतिथि व स्कूल के क्रीडा प्रमुख डी. बी. ठाकरे ने छात्रों को विविध खेल का प्रशिक्षण दिया. दस दिवसीय शिविर को सफल बनाने मुख्याध्यापिका गणगणे ने मार्गदर्शन किया. तथा स्कूल के सभी शिक्षकों ने सहयोग किया. समापन कार्यक्रम का संचालन संदीप टिक्कस ने किया. आभार मीनल काटेकर ने माना.