अमरावती

0 से 18 उम्रगुट के बालको के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर

चाईल्ड लाईन 1098 श्री हव्याप्र मंडल व एफबीएच इंटरनॅशनल स्कूल की ओर से

अमरावती/दि.7 – वर्तमान स्थिति में कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण बच्चे घर में रह-रह कर बोर हो गये है. इसके लिए बच्चों की सुरक्षा व सावधानी रखने के द़ृष्टिकोण से 0 से 18 उम्रगुट के बच्चों के लिए 15 दिन पहले ही बालको के हक्क और अधिकार के विषय में कोरोना में सुरक्षित बालपण पखवाडा अभियान कार्यक्रम लिया गया.
इस अनुसार 5 से 17 अप्रैल इस समय रोज दोपहर 4 से 5 इस समय बच्चों के लिए विविध प्रकार के ऐसे ऑनलाईन कार्यक्रम लेकर आते है. इसमें मिशन इनपॉसिबल (इनासेंट फन इन कल्चरल) क्रियाकलाप योग, ध्यान , झुम्बा डान्स, रामायण कथा, उबले ही नीबू का रस, पार्लेजी बिस्कुट, फिंगर कठपुतली, बलून आर्ट, लीफ आर्ट, फन गेम्स, फायरलेस पाककला व क्राफ्ट, डफ आर्ट आदि मनोरंजनात्मक कार्यक्रम होंगे. इसके लिए चाईल्ड लाईन 1098 बालगट इस ग्रुप पर रोज दोपहर 3 बजे कार्यक्रम की लिंक भेजी जायेगी व अपन इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लिंक ओपन करके अपने नाम शामिल करे. उसी प्रकार जिस किसी बालक के नाम बाल गुट में एड नहीं हो तो चाईल्ड लाईन कार्यालय अमरावती दूरध्वनी क्रमांक 07212567688,07212567372 व टोल फ्री क्रमांक चाईल्ड लाईन 1098 इस नंबर पर संपर्क करे. इस कार्यक्रम में महत्वपूण मार्गदर्शन श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव प्रा. माधुरीताई चेंडके, चाईल्ड लाईन के संचालक प्रा. डॉ. सूर्यकांत पाटिल, उपसंचालक प्रा. प्रशांत घुलक्षे कर रहे है तथा कार्यक्रम का नियोजन इंटरनॅशनल स्कूल के प्राचार्य दिव्या पटेल कर रहे है. बालको की मदद के लिए दिन रात महत्वपूर्ण कार्य चाईल्ड लाईन 1098 अमरावती के केन्द्र समन्वयक अमित कपूर, समुपदेशक सपना गजभिये, टीम मेंबर पंकज शिनगारे, मीरा राजगुरे, शंकर वाघमारे, अजय देशमुख, सुरेन्द्र मेश्राम, सरिता राउत व चेतन वरठे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button