अमरावतीमहाराष्ट्र

हवेली में आज से ग्रीष्म शिविर

बच्चों को सिखाये जायेंगे संस्कृत श्लोक और कई टीप्स

अमरावती/दि.1 श्री गोवर्धन नाथ जी हवेली सत्संग मंडल द्बारा आज 1 जून से 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 5 से 15 वर्ष आयुसीमा के बच्चों हेतु किया गया है. बच्चों में संस्कृति, संस्कार और उनके सुप्तगुणों के विकास एवं उन्नयन हेतु शिविर रखा गया है. यह जानकारी हवेली सत्संग मंडल के अध्यक्ष मुकेशभाई श्राफ ने दी. उन्होंने बताया कि शिविर में राधाबेन टापर पुष्टिमार्ग पाठ एवं संस्कृत श्लोक सिखायेगी. अंजली बेन बगडाई गुजराती भाषा का ज्ञान देगी. शिल्पाबेन पारेख वैदिक मैथ्स बतायेगी. पलकबेन पच्चीगर मोझेक मीरर के बारे में बतायेगी. साक्षीबेन क्वीलिंग क्रॉफ्ट बतायेगी. सोनलबेन मेहंदी, सानिकाबेन मंडाला आर्ट, दीप्तीबेन नवले रंगोली, वर्षाबेन राठी फोनिक्स, राधाबेन टापर एम्ब्रायडरी, नैना पारेख ड्राइंग के बारे में बतायेगी, सिखायेगी, टीप्स देगी. केवल 100 रूपए प्रवेश शुल्क रखा गया है. शिविर 5 से 7 बजे दौरान होगा. शिविर में भाग लेने राधा टापर 8788754063, रसीकभाई- 8600104935 अथवा तुषारभाई 9423622760 से संपर्क किया जा सकता है. शिविर में भाग लेनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.

 

Related Articles

Back to top button