अमरावती

नीलकंठ विद्यामंदिर मेें ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ शुभारंभ

नीलकंठ विद्यामंदिर मेें ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ शुभारंभ

अमरावती/दि.15– अंबागेट स्थित नीलकंठ व्यायाम मंडल व्दारा संचालित नीलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर में शुक्रवार 14 अप्रैल को महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती मनाने के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ भी किया गया.
हर वर्ष शालेय परीक्षा की समाप्ती के बाद विद्यार्थियों के कला गुणों को प्रोत्सहन देने क मकसद से नीलकंठ प्राथमिक विद्या मंदिर व्दारा ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व शिविर का उद्घाटन पूर्वाध्यक्ष मधुकरराव साउरकर के हाथों संस्था के सदस्य राजूभाउ शेरेकर, उपाध्यक्ष रमेशभाउ राजोटे, अभिनंदन पेंढारी, शाला की मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर व शिविर की मार्गदर्शक मेघाताई चिमोटे, संतोष घाटोले, श्रद्धा काजलकर, सेजल गडलिंग की प्रमुख उपस्थिति में हुआ. अतिथियों के हाथों फोटो का पूजन व दीप प्रज्जवलन कर शिविर का उद्घाटन किया गया. शाला की संगीत शिक्षिका जयश्री मानमोडे ने स्वागत गीत व भीम गीत प्रस्तुत किया. प्रास्ताविक मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर ने किया. शिविर में 165 शिविरार्थी शामिल हुए है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों ने अपने समोचित विचार प्रकट किए. शिविर के उद्घाटन अवसर पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती निमित्त शिविरार्थियों ने महामानव के जीवन चरित्र पर हिंदी, मराठी, अंग्रेजी भाषा में भाषण दिए. शिक्षक विजय घनाडे ने भीम जयंती का महत्व विद्यार्थियों को बताया. मार्गदर्शिका मेघा चिमोटे ने कबाड से टिकाउ वस्तु कैसे तैयार की जाती है, इस बाबत प्रात्याक्षिक बताए. कार्यक्रम का संचालन प्रार्थना घिरणीकर ने तथा आभार प्रदर्शन सोनाली जावरकर ने किया. शिविरार्थियों को अंत में शाला की शिक्षिका सुषमा वानखडे की तरफ से नाश्ता वितरित किया गया.

Related Articles

Back to top button