अमरावती

दिल्ली पब्लिक स्कूल अमरावती में ‘समर कैम्प’ का प्रारंभ

२१ मई तक दिया जाएगा विविध प्रशिक्षण

अमरावती/दि. ६- क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था डीपीएस में बच्चों के लिए सर्व सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ ही निपुण शिक्षणगणों की उपस्थिति बच्चों को संस्कारित करने के साथ उन्हें विविध कला का प्रशिक्षण दिया जाता है. बच्चे हर वर्ष ‘समर कैंप’ के आयोजन का इंतजार करते है, इसी परिप्रेक्ष्य में बुद्ध पूर्णिमा के अत्यंत विशेष दिन ५ मई से डीपीएस अमरावती में बहुप्रतीक्षित ‘समर कैंप’ प्रारंभ हुआ. यह शिविर २१ मई तक चलेगा. यहां पर बच्चों को अपने देश एवं प्रदेश के सभी विशेष दिनों, त्योहारों एवं अवसरों से अवगत करने हेतु भी अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. विगत १ मई को भी महाराष्ट्र दिवस एवं वर्ल्ड लेबर डे के विशेष अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्र – छात्राओं ने अनेकों प्रकारों के म्यूजिक एवं डांस के प्रदर्शन करते हुए अत्यंत मनमोहक नाट्य प्रस्तुति देते हुए महाराष्ट्र दिवस की शान का बखान किया था. ५ मई को सर्वप्रथम पारम्परिक रूप से पूजापाठ करने के उपरांत बच्चो को इस कैंप में होने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारियां दी गई. विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त स्कूल में छात्रों हेतु न केवल शैक्षणिक अपितु शारीरिक, मानसिक एवं योगिक शिक्षा को भी समाहित किया जाता है.क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य अंदरूनी शक्ति, शांत मन और आत्मविश्वास लाता हैं, जो बहुत मत्वपूर्ण है. स्कूल में जहां एक ओर बच्चों को इनडोर गेम्स में टेबल टेनिस, चेस, कैरम, बैडमिंटन, शूटिंग रेंज आदि की सुविधाएं उपलब्ध है तो वही छोटे बच्चों के लिए उनकी उम्र से सम्बन्धित अनेकों गेम्स विद्यमान है. नौनिहालों को स्कूल में हे बच्चो को स्कूल में उपलब्ध स्प्लैश पूल में विशेष आनंद आता है जिसमे वे वाटर एक्टिविटी करते है. इसके अलावा आउटडोर गेम्स में वॉलीबाल, क्रिकेट, फुटबॉल, एथेलेटिक गेम्स होने से उनमे शारीरिक विकास होता है. सभी बच्चों में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है. अत: इसमें निपुण करने हेतु उन्हें संगीत, नृत्य, कला, क्राफ्ट विभाग में आध्ाुनिक सुविधाओं के साथही सभी तरह के वाद्य यंत्र उपलब्ध है. इन सब में वर्क आउट करने से बच्चों के अंदर नैसर्गिक प्रतिभा का उत्थान होता है तथा वे हर कार्य को मनोरंजक तरीके से सीखते है.

Related Articles

Back to top button