अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्रीष्मकालीन विभागीय जिम्नास्टिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

प्रथम स्थान प्राप्त शिवांश कबाडे का सत्कार

अमरावती/दि.8-क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा परिषद व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय, अमरावती तथा श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती, व अमरावती जिला हौशी जिमॅस्टिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन विभागीय जिम्नास्टिक प्रशिक्षण शिविर का समापन 8 मई को हुआ. यह शिविर 15 अप्रैल से शुरु हुआ था. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के श्री अनंत क्रीडा सभागृह में प्रधानसचिव प्रभाकरराव वैद्य के आशीर्वाद से कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर अमरावती जिला हौशी संगठन के अध्यक्ष रवींद्र खांडेकर, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, क्रीडा उपसंचालक शेखर पाटील तथा हव्याप्र मंडल के अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
इस अवसर पर अमरावती शहर पुलिस दल में कार्यरत पुलिस अंमलदार के बेटे शिवांश सागर कबाडे ने जिम्नास्टिक शिविर में 6 से 8 आयुगट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. शिवांश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, व हव्याप्र मंडल के गुरुजन आशीष हटेकर, सचिन सर, हेमा मॅडम को दिया. ग्रीष्मकालीन विभागीय शिविर के समापन कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करनेवाले मेधावी छात्रों का भी गौरव किया गया. शिविर में कुल 80 शिविरार्थी सहभागी हुए थे.

Back to top button