अमरावती

विद्यापीठ के बैकलॉग विद्यार्थियों की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 20 अक्तू. से

अमरावती/दि.7– स्थानीय संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में बैकलॉग व नियमित विद्यार्थियों की शीतकालीन परीक्षाओं का टाइम-टेबल घोषित हो गया है. जिसके मुताबिक 20 अक्तूबर से बैकलॉग व 20 नवंबर से नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा शुरु होगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए परीक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि, नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा सीबीएससी पैटर्न के अनुसार होगी.
उल्लेखनीय है कि, इस बार शीतलकालीन 2023 की परीक्षा हेतु नियमित व पूर्व विद्यार्थियों के ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए गए थे. 16 अक्तूबर से सत्र पद्धति वाले सभी सम सत्रों की परीक्षा एवं वार्षिक पद्धति वाले सभी सम वर्षों की परीक्षा होगी. साथ ही 8 नवंबर से सत्र पद्धति के सभी विषयों की सत्र परीक्षा तथा वार्षिक परीक्षा के सभी विषयों की वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. इसके साथ ही 18 दिसंबर से सरकार स्तर पर प्रवेश होने वाले पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का भी नियोजन किया जा रहा है. ऐसी जानकारी विद्यापीठ के परीक्षा विभाग द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button