अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाईन ही ली जाये विवि की ग्रीष्मकालीन परीक्षाए

राविकां ने सौंपा कुलगुरू को ज्ञापन

अमरावती/दि.24– आगामी कुछ दिनों में विद्यापीठ द्वारा ली जानेवाली ग्रीष्मकालीन परीक्षा शुरू हो जायेगी. जिसे विद्यापीठ द्वारा ऑनलाईन पध्दति से लिया जाना चाहिए. इस आशय की मांग राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस द्वारा विद्यापीठ के कुलगुरू व कुलसचिव को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के शहराध्यक्ष आकाश हिवसे पाटील द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, विगत लंबे समय से कोविड की महामारी के चलते पैदा हुई समस्याओं का सामना विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है. साथ ही जारी शैक्षणिक सत्र में अधिकांश पढाई-लिखाई ऑनलाईन तरीके से हुई. इसके अलावा अंतिम वर्ष के कई विद्यार्थी कैम्पस् प्लेसमेंट के जरिये अलग-अलग स्थानों पर नौकरी पर लग गये है और कई विद्यार्थियों की इंटर्नशिप भी चल रही है. जिसके चलते वे महाविद्यालय में उपस्थित नहीं होते. ऐसे में यदि विद्यापीठ द्वारा ऑफलाईन परीक्षा लेने का निर्णय लिया जाता है, तो अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड सकता है. इस बात के मद्देनजर विद्यापीठ द्वारा ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं ऑफलाईन की बजाय ऑफलाईन तरीके से ही ली जाये.

Related Articles

Back to top button