अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में ग्रीष्मोत्सव-2024 का शुभारंभ

अमरावती सायकलिंग एसोसिएशन का आयोजन

अमरावती/दि. 19- डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी के नेतृत्व में स्थापित हुई अमरावती सायकलिंग एसोसिएशन संगठना जिले में भी सायकलिंग संस्कृति बढाने की दृष्टि से पूर्ण वर्ष विभिन्न प्रकल्प और स्पर्धा आयोजित करती रहती है. इसमें प्रमुख रुप से विंटर चैलेंज, मानसून चैलेंज और समर चैलेंज आदि उपक्रम रहते है. इस निमित्त इस वर्ष डॉ. सुरिता डफले के नेतृत्व में समर चैलेंज ग्रीष्मोत्सव-2024 स्पर्धा का आयोजन किया गया है.

हाल ही में स्पर्धा का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा साईकिल खिलाडी डॉ. अमित समर्थ के हाथों व अमरावती सायकलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय मेंडसे, संजय पवार की प्रमुख उपस्थिति में स्थानीय सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में संपन्न हुआ. एक माह चलनेवाली इस चैलेंज स्पर्धा में संपूर्ण देश के विविध क्षेत्र से महिला-पुरुष सहित 170 खिलाडी शामिल हुए है. साथ ही स्थानीय खिलाडियों ने इस स्पर्धा को भारी प्रतिसाद दिया है. इस स्पर्धा की सफलता के लिए डॉ. सुरिता डफले के नेतृत्व में अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, रितेश जैन, सचिन पारेख, डॉ. सागर धानोडकर, विश्वजा वानखडे, एड. कौस्तुभ लव्हाटे, कोषाध्यक्ष पीयूष क्षीरसागर, सचिव अतुल कलमकर सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य अथक परिश्रम कर रहे है. इस स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर शहर के विविध मान्यवर तथा संगठना के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के शुरुआत में उपस्थितो के लिए स्वास्थ्यवर्धक अल्पोहार की व्यवस्था प्रवीण जयस्वाल ने की. कार्यक्रम का संचालन नीता कक्कड ने तथा आभार प्रदर्शन प्रवीण खांडपासोले ने किया, ऐसी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण खांडपासोले ने दी है.

Related Articles

Back to top button