अमरावती

ग्रीष्मकालीन फुटबॉल शिविर संपन्न

अमरावती/ दि. २३-स्थानीय इंडिपेंडंट एकेडमी, अमरावती व जिला क्रीडा अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में ५ मई से २० मई तक सायस्कोर फुटबाल मैदान में शालेय विद्यार्थी व फुटबॉल खिलाडियो के लिए ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण का शिविर आयोजित किया गया था. इस शिविर में शालेय विद्यार्थी व खेलाडियों की ओर से उत्तम प्रतिसाद दिया गया जिसमें १५७ प्रशिक्षणार्थियों ने सहभाग दर्शाया. यह शिविर सुबह और शाम ऐसे दो सत्र में आयोजित किया गया था. जिसमें प्रशिक्षणार्थी अभिनव म्हाला, काफिल अहमद, प्रीती मॅडम, बाबूलाल चौवरे, ग्रास रूट, ओम बिजागरे, समीर खान युनिवर्सिटी फुटबाल खिलाडी ने खिलाडियों को खेल का उत्तम प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समारोपण २२ मई को शाम ५ बजे किया गया. इस कार्यक्रम में फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि कर्वे, किशोर गुंबले, बालासाहब सोलीव, भारत भस्मे, प्रा. डॉ. संजय गजभिये, प्रा. डॉ. तुषार देशमुख, बब्बू लालूवाले, सुमेध भिमटे, नयन वानखडे, साहिल सोलीव, प्रा. किरण महाजन , दिनेश म्हाला , इंडिपेंडंट एकेडमी के सचिव प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र व मेडल्स दिया गया.
इस अवसर पर अमरावती युनिव्हर्सिटी ऑल इंडिया केरल में प्रतिनिधित्व किए गये फुटबॉल खिलाडी विक्की दाते, आदि द्राविड नारायण, रितेश प्रधान, राज मिश्रा, ओम बिजागरे, मोनिका कडू, टोम्पे कॉलेज इन फुटबाल खिलाडियों का सत्कार किया गया. इसके अलावा गरीब खिलाडियों को फुटबॉल व सामग्री वितरित की गई.

 

Related Articles

Back to top button