अमरावती

ग्रीष्मकालीन फुटबॉल शिविर का समापन

इडिपेंडेंट अकादमी का उपक्रम

अमरावती/दि.10-हाल ही में इडिपेंडेंट की तरफ से आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल शिविर का जिला क्रीडा अधिकारी वर्षा सालवी, शिव छत्रपति पुरस्कार प्राप्त हनुमंत लुंगे, पूर्व फुटबॉल खिलाडी कैलाश मिश्रा की प्रमुख उपस्थिति में समापन हुआ.
इस शिविर में शालेय विद्यार्थियों और खिलाडियों का भारी प्रतिसाद मिला. सुबह और शाम ऐसे दो सत्रों में चले शिविर में 170 प्रशिक्षनार्थियों ने भाग लिया. प्रशिक्षक अभिनव म्हाला, सेवानिवृत्त क्रीडा अधिकारी हरिहर मिश्रा, शुभम चवरे, नयन वानखडे, दिनेश म्हाला आदि ने शिविरार्थियों को प्रशिक्षण दिया. शिविर के समापन समारोह में तहसील क्रीडा अधिकारी समदुरे, जिला फुटबॉल असोसिएशन के उपाध्यक्ष किशोर गुमडे, संभाजी ब्रिगेड के सचिव प्रा. तुषार देशमुख, पियूष खोंगल, हरिहर नाथ मिश्रा, प्रमोद सोलीव, दिनेश म्हाला, बालासाहेब सोलीव, भारत भस्मे, बाबू लालूवाले, बीपी यादव, साहिल सोलीव, प्रीति भैसे, उज्वला मेहरे, सुमित भिमटे, नयन वानखडे, शुभम चवरे, अनिकेत तिडके, अक्षय मांगुलकर, सदानंद जाधव, रविकांत दाभाडे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणा र्थियों को प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान किए गए. साथ ही विद्यापीठ में फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करनेवाले तनवीर लालूवाले, ओम बिजागरे, हर्ष शेगोकार तथा महिला खिलाडी मोनिका कडू, गौरी भलावी, वैष्णवी वासनिक का सत्कार किया गया. इसी तरह शिरूल धुलिया में हुई राज्यस्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में अमरावती जिले की टीम में शामिल स्पर्श वानखेडे, अथर्व चौरे, उत्कर्ष पेरीवाले, चैतन्य गावंडे, प्रणव बुंदे, यग्नेश पिथे आदि खिलाडियों को भी नवाजा. गरीब खिलाडियों को फुटबॉल साहित्य का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रीति भैसे ने किया.

Related Articles

Back to top button