12 मई से ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर
इंडिपेंडंट फुटबॉल अकादमी, जिला क्रीडा कार्यालय का आयोजन

अमरावती / दि. 9– स्थानीय इंडिपेंडंट फुटबॉल अकादमी व जिला क्रीडा कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 30 मई के दौरान साइंस्कोर फुटबॉल मैदान पर ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का उद्घाटन 12 मई की शाम 5.30 बजे जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव व क्रीडा अधिकारी संतोष विघ्ने के हस्ते किया जायेगा.
इस प्रशिक्षण शिविर में मैत्रीपूर्ण अलग- अलग कला क्रीडा उपक्रम तथा तज्ञ मार्गदर्शकों द्बारा मार्गदर्शन किया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर सुबह और शाम 2 सत्रों में चलेगा. इंडिपेंडेंट फुटबॉल अकादमी अध्यक्ष बालासाहेब सोलीव, सचिव दिनेश म्हाला, उपाध्यक्ष बब्बू लालवाले, पी.पी. यादव तथा फुटबॉल कोच हरिनाथ मिश्रा, नयन वानखडे, अभिनव म्हाला, शुभम चवरे, महिला फुटबॉल कोच मोनिका कडू व कार्यकारी मंडल के सदस्यों से संपर्क साधकर शिविर में सहभाग ले, ऐसा आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए मो.न. 9823099179 पर संपर्क करें.