![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/uan.jpg?x10455)
* तापमान में लगातार हो रहा उतार-चढाव
अमरावती/दि. 10 – विगत आठ दिनों से अमरावती जिले व संभाग सहित समूचे राज्य में मौसम को लेकर काफी उतार-चढाव वाली स्थिति देखी जा रही है. जिसके तहत सुबह और रात के समय ठंडी तथा दिन के समय अच्छी-खासी धूप वाला वातावरण चल रहा है. साथ ही राज्य में कई स्थानों पर अब दोपहर के वक्त धूप अच्छी-खासी चटकने लगी है. जिसके चलते गर्मी का मौसम शुरु हो जाने की दस्तक सुनाई दे रही है.
इस संदर्भ में मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस समय वायव्य राजस्थान व परिसर में चक्रिय हवाओं वाली स्थिति है. जिसके चलते राज्य में सूखी हवाएं चल रही है और वातावरण शुष्क है. जिसकी वजह से इस समय गर्मी की थोडीबहुत तीव्रता महसूस हो रही है. परंतु अगले 24 घंटो के दौरान तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सीअस का उछाल आ सकता है. हालांकि, विदर्भ क्षेत्र में अधिकतम तापमान को लेकर कोई बडा बदलाव नहीं होगा और कोंकण, मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा में भी अगले 24 घंटे के दौरान तापमान स्थिर रहेगा. लेकिन इसके बाद अगले तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सीअस की गिरावट आ सकती है. परंतु विदर्भ में इससे उलट स्थिति रहेगी और इन तीन-चार दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है तथा इसके बाद तापमान में कोई बडा बदलाव नहीं होगा.