अमरावती

2 मई से 25 जून तक शाला को ग्रीष्मकालीन छुट्टी

अमरावती/ दि. 5-जिले की सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाओं को 2023 इस वर्ष ग्रीष्मकालीन छुट्टी मंगलवार 2 मई से शुरू होगी जो रविवार 25 जून तक रहेगी. सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला 26 जून से शुरू होगी . ऐसा शिक्षा संचालक कृष्णकुमार पाटिल ने सूचित किया है.
अमरावती जिले में जून माह में तापमान अच्छा ही रहता है. जिसके कारण जून के अंतिम सप्ताह में शाला शुरू करने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं 1ली से 9 वीं व 11 वीं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को अथवा उसके बाद छुट्टी के दिनोेंं में घोषित किया जाए, ऐसी सूचना शिक्षा संचालकों को दी है.
उसी प्रकार शाला ग्रीष्मकाल व दिवाली की छुट्टी कम करके उसके बजाय गणेशोत्सव और क्रिसमस के अवसर पर देने के संबंध में जिले के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षाधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिए जाए. उसी प्रकार माध्यमिक शाला संहिता नियम 52.2 नुसार शैक्षणिक वर्ष में सभी प्रकार की कुल छुट्टिया 76 दिनों की अपेक्षा ज्यादा नहीं रहेगी. इस ओर शाला को ध्यान देने के निर्देश शिक्षा संचालकों ने दिए है.

 

Related Articles

Back to top button