अमरावती

स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छूट्टियां 2 मई से

13 जून से शुरु होगा नया शिक्षा सत्र

* नये सत्र में 76 छूट्टियों का समावेश
* ग्रीष्मकालीन व दिवाली की छूट्टियां कम की
* गणेशोत्सव व क्रिसमस की छूट्टियां मिलेगी
अमरावती/दि.1 – विगत कुछ दिनों से स्कूलों का अभ्यासक्रम पूर्ण नहीं होने के कारण स्कूलों को ग्रीष्मकालीन छूट्टियां नहीं दिये जाने को लेकर चर्चाएं शुरु थी. सभी इस मामले में अपने अपने हिसाब से तर्क लगा रहे थे. लेकिन राज्य सरकार ने गुरुवार को जारी किये एक अध्यादेश से संबंधित सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को 2 मई से ग्रीष्मकालीन छूट्टियों की घोषित की है. इसके साथ ही इस वर्ष की ग्रीष्मकालीन छूट्टियां 12 जून तक रहेगी. नया शिक्षा सत्र 13 जून से शुरु होगा. विदर्भ की तापमान की स्थिति देखकर स्कूले 27 जून से खुलेंगी.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा संचालनालय के प्राथमिक शिक्षा संचालक दिनकर टेंबकर तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा संचालक महेश पालकर ने गुरुवार को जारी किये परिपत्रक के तहत नये शिक्षा सत्र में कुल 76 छूट्टियों का समावेश किया गया है. दिवाली व ग्रीष्मकालीन छूट्टियां कम कर गणेशोत्सव तथा क्रिसमस को छूट्टियां रहेगी. जिससे इस वर्ष की स्कूलों की छूट्टियों को लेकर जारी सभी चर्चाओं को विराम लगा है.

Related Articles

Back to top button