अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रीष्म जपानी कराटे प्रशिक्षण शिविर 10 से

राजू नन्नावरे का आयोजन

अमरावती/दि.1-देश में निर्माण वातावरण को देखते हुएआज स्व-सुरक्षा की बेहद जरूरत है. खासकर छात्र-छात्राओं को आत्मसुरक्षा के पाठ देने की आवश्यकता है. अमरावती में सुप्रसिद्ध कराटे मास्टर दाई सेन्साई एवं टेक्निकल डायरेक्टर ऑफ इंडिया, प्रेसिडेंट ऑफ असोसिएशन के राजूजी नन्नावरे पूर साल भर कराटे प्रशिक्षण केंद्र चला रहे है. अब तक उन्होंने 50 हजार से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण दिया है. ऑल इंडिया किलर ऑफ द ड्रॅगन मार्शल आर्ट असोसिएशन, अमरावती, ऑल महाराष्ट्र कराटे डॉ असोसिएशन आमका व अभिजीत बहुउद्देशीय सामाजिक विकास संस्था अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में जपानी कराटे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है. यह शिविर 40 दिनों तक चलेगा. सुबह 6 से 7 और शाम में दो बैच 6.30 से 7.30 और 7.30 से 8.30 रहेगी. पहला शिविर 10 अप्रैल से 20 मई तक और दूसरा शिविर 21 मई से 30 जून तक रहेगा. शिविर का आयोजन महेंद्र विद्यालय/संघमित्रा वस्तीगृह, त्रिवेणी कॉलनी, राणा कॉम्प्लेक्स के पास, कांग्रेस नगर रोड, अमरावती में आयोजित किया है. अधिक जानकारी के लिए संस्था की सचिव सुरेखा नन्नावरे से 9960129806, 9168180355 इस नंबर पर संपर्क करने का आह्वान किया है.

Back to top button