अमरावती

चपराशीपुरा स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिबिर का समारोप

वाचन अभियान में विभिन्न छात्रों ने दी प्रस्तुतियां

अमरावती/दि.30– स्थानीय मनपा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल नं. 13 चपराशीपुरा में 100 दिन वाचन अभियान तथा 7 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिबिर का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का छात्रों के विभिन्न प्रस्तुतियों से समापन किया गया. शिबिर में छात्रों के लिए पेपर क्रॉफ्ट, थम्ब पेंटींग, स्टोन पेंटींग, पाम पेंटींग, ड्रामा, सिंगिंग, विभिन्न गेम्स सिखाए गये.
लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. राजेश बोबडे की अध्यक्षता में इस समारोपिय कार्यक्रम का आयोजन स्कूल में किया गया. कार्यक्रम में मुख्याध्यापिका चित्रा खोब्रागडे ने छात्रों की विभिन्न प्रस्तुतियों व आत्मविश्वास की सराहना की. भविष्य में इसी तरह के उपक्रम और शिबिर नि:शुल्क आयोजित करने की घोषणा की गई. ग्रीष्मकालीन शिबिर के आयोजक दिपक देशमुख ने बताया कि, बच्चों में छीपे गुणों को बढावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है. पृथ्वी दिवस के अवसर पर निबंध और छात्रों द्बारा बनाये गये बर्ड वॉटर फिडर की सभी ने खुब सराहना की.

Related Articles

Back to top button