अमरावतीमहाराष्ट्र

तापडिया सिटी सेंटर में समर शॉपिंग फिएस्टा 3.0 उपक्रम

4 अप्रैल से 18 मई तक आयोजन

अमरावती/दि.2-शहर के बडनेरा मार्ग पर स्थित तापडिया सिटी सेंटर मॉल में हर वर्ष ग्राहकों के लिये समर शॉपिंग फिएस्टा का आयोजन किया जाता है, जिसमें ग्राहकों को ब्रांडेड कंपनियों के उत्पादन किफायती दाम में व ऑफर के साथ खरीदने का मौका मिलता है. केवल यही नहीं, आकर्षक उपहारों की भी बौछार होती है. इस वर्ष भी 4 अप्रैल से 18 मई तक तापडिया सिटी सेंटर में समर शॉपिंग फिएस्टा 3.0 का आयोजन किया गया है.
शॉपिंग का सबसे बड़ा धमाका समर शॉपिंग फिएस्टा 3.0 में ग्राहकों को बेमिसाल डील व ऑफर्स को लाभ मिलेगा. शॉपिंग के साथ बचत करते हुये वे अपने पसंदीदा ब्रांड की खरीदारी का लुत्फ उठा सकते हैं. इस फेस्टिवल में जितनी शॉपिंग उतना फायदा होगा. विशेष यह कि, 999 रुपये की शॉपिंग करने पर ग्राहकों को 4999 रुपये की एक्सक्लूजिव बुकलेट दी जाएगी. 30 से अधिक बड़े ब्रांड के साथ टीसीसी में उपलब्ध हर शॉपिंग मॉल में ग्राहकों को समर शॉपिंग फिएस्टा 3.0 का लाभ मिलेगा. जिससे ग्राहक अपने वॉर्डरोब, एक्सेसीरिज, लाइफ स्टाइल को अपडेट कर सकते हैं. टीसीसी द्वारा आयोजित इस शॉपिंग धमाके का लाभ लेने का आवाहन संचालक व टीम ने किया है.
बता दें कि, टीसीसी द्वारा केवल समर शॉपिंग फिएस्टा 3.0 ही नहीं, बल्कि दिवाली जैसे फेस्टिवल में भी ग्राहकों को आकर्षक उपहारों के साथ ऑफर्स का लाभ दिया जाता है. जिसके कारण कई ग्राहक अब टीसीसी परिवार का हिस्सा बन चुके हैं. अब फिर एक बार समर शॉपिंग फिएस्टा 3.0 के माध्यम से ग्राहकों को खरीदारी का आनंद मिलेगा.

Back to top button