अमरावती

ग्रीष्मकालीन सोयाबीन बुआई को किसानों का प्रतिसाद नहीं

सोयाबीन की तुलना में सर्वाधिक गेहूं व चने की बुआई

अमरावती/ दि.31– कृषि विभाग व्दारा आवाहन करने के पश्चात भी जिले में ग्रीष्मकालीन सोयाबीन की बुआई को किसानों व्दारा प्रतिसाद नहीं दिया जा रहा. वहीं सोयाबीन की तुलना में किसानों व्दारा सर्वाधिक गेहूं व चने की बुआई की जा रही है. इस साल चांदूर रेल्वे तहसील में 17.80 तथा चिखलदरा तहसील में 2.20 हेक्टर में ग्रीष्मकालीन सोयाबीन की बुआई की गई तथा अन्य 12 तहसीलों में सोयाबीन की बुआई न किए जाने का चित्र दिखाई दे रहा है.
खरीफ के मौसम में सर्वाधिक सोयाबीन की बुआई की गई थी. जिसमें ढाई लाख हेक्टर में किसानों व्दारा बुआई की गई थी. कैश क्रॉप के उद्देश्य से खरीफ के सीजन में दिनों-दिन सोयाबीन का क्षेत्र बढ रहा है. हर साल वापसी की बारिश के चलते सोयाबीन का दर्जा खराब होने की वजह से दूसरे साल भी किसानों को दुबारा बुआई करना पडा था. जिसमें ग्रीष्मकालीन सोयाबीन का उत्पन्न खरीफ की तुुलना में कम प्रमाण में था और वन्य पशुओं को परेशानी को देखते हुए भी ग्रीष्मकालीन सोयाबीन की बुआई करने की बजाए किसान चना और गेहूं की फसल की बुआई करना पंसद कर रहे है.

Related Articles

Back to top button