अमरावती

ग्रीष्मकालीन क्रीडा प्रशिक्षण शिविर का समापन

डिस्ट्रीक्ट अ‍ॅम्युचोर स्पोर्ट कराटे एसो. का उपक्रम

बडनेरा/दि.13– क्रीडा व युवक सेवा संचानालय महाराष्ट्र राज्य, पुणे जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती अंतर्गत दि फायटर स्पोर्ट क्लब अमरावती से संलग्न डिस्ट्रीक्ट अ‍ॅम्युचोर स्पोर्ट कराटे एसो. व्दारा ग्रीष्मकालीन क्रीडा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 25 अप्रैल से 1 जून के दौरान राजेश्वर यूनियन हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय बडनेरा यहां सेंसाई, सोनल रंगारी के मार्गदर्शन में किया गया था. जिसका समापन समारोह हाल ही में सार्वजनिक कपील बुद्धविहार के सभागृह में आयोजित किया गया था. समापन समारोह की अध्यक्षता प्रा.डॉ. खुशाल अलसपुरे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत सूरज सिद्धार्थ वरघट, बडनेरा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक उमेश मारोटकर, क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती के क्रीडा अधिकारी शुभम मोहतुरे, पूर्व नगरसेवक प्रकाश बनसोड, सेवा नाईक फाउंडेशन अध्यक्ष अरुण कडू, महाराष्ट्र शासन के जिला युवा पुरस्कार प्राप्त वैभव नीमकर, प्रवीण मेश्राम, सेंसाई लक्ष्मण ढवाले, सेंसाई संघ रक्षक बडगे, प्रशांत शेंडे, मनोज ठाकरे, श्रीकांत शिंदेकर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम मान्यवरों की उपस्थिति में प्रतिमा का पूजन कर समारोह की शुरुआत की गई. इस अवसर पर शिविर में सहभागी विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. दि विनर बहुउद्देशीय संस्था व स्पोर्ट शोतोकांत कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसाई मंगेश भोंगाले की ओर से शिविर में उपस्थित शिविरार्थियों का नगद राशि व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया. लडकों में आर्यन नागदिवे तथा लडकियों में समृद्धि नीमगडे का मान्यवरों के हस्ते नगद रकम व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया.
समापन समारोह में सशस्त्र सेनाबल में अपना कर्तव्य निभाने वाले सूरज वरघट का वैभव निमकर के हस्ते शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. वहीं राष्ट्रीय बाल कला सम्मान 2022 से सम्मानित शहर की खिलाडी दिव्या अहीर का तथा सेंसाई सोनल रंगारी का भी अतिथियों के हस्ते सत्कार किया गया. शिविर में सहभागी सभी विद्यार्थियों को जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय की ओर से प्रशस्ती पत्र वितरीत किए गए. कार्यक्रम का संचालन वैभव निमकर ने किया. इस समय पालक वर्ग व प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे. ग्रीष्मकालीन शिविर को सफल बनाने मानव चव्हाण, अल्पेश वानखडे, आर्यसत्य रंगारी, आर्यन जैन, ओम ब्राह्मणकार, स्वस्तिक काठाने, राधिका गणवीर ने अथक प्रयास किए.

 

Related Articles

Back to top button