एकलव्य में ग्रीष्म क्रीडा प्रशिक्षण शिविर का समापन
पहलगाम हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

नांदगांव खंडेश्वर/दि.20-यहां के एकलव्य धनुर्विद्या क्रीडा अकादमी में 5 मई से 15 मई दौरान ग्रीष्म क्रीडा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका समापन 14 मई को मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. युवा विकास केंद्र संचालित एकलव्य अकादमी व एकलव्य गुरुकुल स्कूल, जिल्हा क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती, तालुका क्रीडा संकुल समिती नांदगाव खंडेश्वर और युवा विकास बहुउद्देशीय संस्था अमरावती द्वारा आयोजित दस दिवसीय ग्रीष्म क्रीडा प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न उपक्रमों व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. समापन कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष संगाबा अमरावती विद्यापीठ के संत गाडगेबाबा अध्यासन केंद्रप्रमुख डॉ. दिलीप काले, प्रमुख अतिथि श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल व रिसर्च इन्स्टिट्यूट अमरावती अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर, ह. भ. प.वासुदेव महाराज महल्ले, प्रकाश बिरकड, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, गजानन म्हैसणे , दिनकर धामणकर आदि मान्यवर उपस्थित थे. शिविर दौरान हिंद के बहादुरों……गीत से पहेलगाम हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
प्रशिक्षण शिविर में नेटबॉल, डॉजबॉल, धनुर्विद्या, योगा, मार्शल आर्ट, विविध खेलों का तज्ञ मार्गदर्शकों के मार्गदर्शन में दस दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया. शिविर के कुल 350 विद्यार्थी सहभागी हुए थे. समापन कार्यक्रम में विशेष प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया गया. जिसमें योगा, एरोबिक्स, सर्वांग सुंदर व्यायाम, मार्शल आर्ट, शिवकालीन प्रात्यक्षिक, साइकिल मलखांब आदि शिविर का मुख्य आकर्षण रहे. अंतराष्ट्रीय खिलाडी मंजिरी अलोने को इस वर्ष शिवछत्रपति क्रीडा पुरस्कार मिलने पर तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाडी मानव जाधव ने खेलो इंडिया युथ गेम्स सुवर्णपदक प्राप्त करने पर मान्यवरों के हाथों उनका सत्कार किया गया. विधायक प्रतापदादा अडसड मुंबई दौरे पर रहने से वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रह पाए थे. उन्होंने फोन द्वारा शिविरार्थियों को शुभकामनाएं दी. दस दिवसीय शिविर दोरान उत्तम मुरादे, हभप सूरज महाराज पोहोकार, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पवन जाधव, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी वृषाली गोरले, रूपाली वराडे, प्रा. गजानन काकडे ने मार्गदर्शन किया. समापन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि डॉ. अनिल सावरकर ने मार्गदर्शन करते हुए कहाव कि, आधुनिक दौर में जीवन जीते समय विज्ञान के साथ आध्यात्मक को जोडना आवश्यक है. शिविर को सफल बनाने के लिए नेटबॉल कोच दीपक नेमाडे, गौरव आठवले, डॉजबॉल कोच, अथर्व कापडे, योगा कोच एन. आय. एस.अनिल निकोडे, अनुप काकडे, धनुर्विद्या कोच अमर जाधव, एकलव्य अकादमी के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाडी साक्षी तोटे, प्रतीक पोफले, श्रेया खंडार, रेवती परसनकर, ऋषिकेश चांदुरकर, सुमित गुरमुले, हिमांशू चरडे, अनिरुद्ध खंडारे, हर्षल दैत, एकलव्य क्रीडा अकादमी के पदाधिकारी विशाल ढवले, महेंद्र मेटकर, गणेश चांदणे ने प्रयास किए. कार्यक्रम की प्रस्तावना शिवछत्रपति क्रीडा पुरस्कार प्राप्त सदानंद जाधव ने रखी. संचालन विलास मारोटकर ने किया. आभार अनुप काकडे ने माना.